- Advertisement -
लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. बिहार में पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. हालांकि 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
आपको बता दें कि दोपहर 3 बजे तक पूरे बिहार में कुल 46.29 फीसदी मतदान हुआ है. बात 16 जिलों में मतदान प्रतिशत की अगर की जाए तो :-
रोहतास – 43.79
औरंगाबाद – 48.59
कैमूर – 49.26
अरवल – 42.43
भोजपुर – 43.08
बक्सर – 48.91
शेखपुरा – 41.67
बांका – 47.44
मुंगेर – 41.93
जमुई- 49.79
पटना – 45.77
नवादा – 45.70
भागलपुर – 45.51
जहानाबाद – 44.21
गया – 48.14
लखीसराय – 49.84
- Advertisement -