- Advertisement -

बिहार में चुनाव का बिगुल बज गया. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया. तारीखों का ऐलान होते ही बिहार की सियासत में अचानक उबाल आ गयी है. सभी दलों के नेता और कार्यकर्ताओं को जोश हाई है. सभी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए 2020 में सरकार बनाने का दावा किया है.

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर स्वागत करते हुए लिखा कि बिहार चुनाव की तारीख़ों की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग के फ़ैसले का लोक जनशक्ति पार्टी सहर्ष स्वागत करती हैं.साल 2020 के चुनाव बिहार में बेहतरी की नई कहानी लिखेंगे.

चिराग ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है…. चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थोड़ा भावुक भी हूँ. पापा अस्पताल में है और मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूँ.

आगे उनहोंने लिखा कि बिहार चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री के विकसित बिहार के सपने और अपने अभिभावक आदरणीय राम विलास पासवान जी के 50 वर्षों के कार्यों को बिहार वासियों के सामने रखने का अवसर है.

चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थोड़ा भावुक भी हूँ. पापा अस्पताल में है और मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूँ. बिहारियों के लिए उनकी कल्पना को साकार करने की कोशिश करूँगा.

बता दें कि 3 चरणों में बिहार में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर और तीसरे और आखिरी चरण में 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान कराया जाएगा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here