- Advertisement -

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (बीएड सीईटी-2020) राज्य के 278 केंद्रों पर 22 सितंबर को होगी. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह जानकारी राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने दी.

यह परीक्षा 22 सितंबर को सूबे के 10 शहरों पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर व पूर्णिया में 278 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,22,331 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल होंगे. इसमें नियमित बीएड के 1,16,130 छात्र, दूरस्थ शिक्षा से बीएड के 6,020 छात्र एवं शिक्षा शास्त्री के 181 छात्र सम्मिलित होंगे.

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 15 सितंबर से अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड दो प्रति में (छात्र प्रति एवं कार्यालय प्रति) सीईटी बीएड -2020 की वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे हैं. अब तक 98 हजार अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं. यह परीक्षा मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी द्वारा तय कोविड-19

परीक्षा 22 सितंबर को पूर्वाहन 11 से अपराह्न एक बजे तक होगी। केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों, पदाधिकारी, कर्मचारियों एवं पुलिस बल को सुबह 8:30 बजे पहुंचना है। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह नौ बजे से होगा. प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस बल की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मानक तापक्रम से जिनके शरीर का तापक्रम अधिक होगा उनकी परीक्षा अलग बैठाकर ली जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ सैनिटाइजर की छोटी बोतल लाना व मास्क पहनना अनिवार्य है. वीक्षक व कर्मचारी भी मास्क व ग्लव्स में रहेंगे. केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्र का पूर्ण सैनिटाइजेशन कराना है.

मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिजिटल डायरी, पामटॉप, पीडीए एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का केंद्र के अंदर प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. परीक्षा संचालन की मार्गदर्शिका के अनुरूप परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अथवा कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है. ये सामान ले जाने पर उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here