मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, कपड़ा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

284 Views
1 Min Read

जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. गुरुवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियो ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित एक कपड़ा व्यवसाई को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जिसके बाद लोगो ने आनन फानन में इलाज के एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब कपड़ा व्यवसाई संजय अपने दुकान के काउंटर पर बैठे हुए थे. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो नकाब पोश अपराधियों ने ताबर तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में व्यवसाई की मौके पर मौत गयी.

इधर घटना की सूचना के बाद मेडिकल ओपी प्रभारी सुमन झा ने मृतक के परिजन से पूछताछ कर संबंधित थाना को सूचना दी.

Share This Article