- Advertisement -

Desk: कोरोना टीकाकरण के लिए अब आपकी बारी आ गई है। 1 मार्च से कोरोना वायरस वैक्‍सीन आम जनता के लिए उपलब्‍ध हो जाएगी। इस चरण में 60 साल से ज्‍यादा उम्र वालों और को-मॉर्बिडिटीज वाले 45 साल से ज्‍यादा आयु वाले लोगों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण निजी अस्पतालों में भी कराया जा सकेगा, लेकिन इसके लिए 250 रुपए प्रति डोज देने होंगे। यह टीके की कीमत नहीं, बल्कि निजी अस्पताल का चार्ज होगा।निजी अस्पताल वाले इससे ज्यादा राशि लेंगे तो कार्रवाई होगी।

टीकाकरण के लिए कराना होगा वेरिफिकेशन

60 साल से ज्‍यादा उम्र वाला हर व्‍यक्ति टीकाकरण के योग्‍य होगा। इसके अलावा 45 साल से ज्‍यादा उम्र वाले ऐसे लोग, जिन्‍हें पहले से ऐसी बीमारियां हैं, जिनसे उन्‍हें कोविड-19 का ज्‍यादा खतरा है, वे भी टीका लगवा सकेंगे। अभी केवल हेल्‍थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्‍सीन दी जा रही है। सरकार ने अभी तक बीमारियों की लिस्‍ट जारी नहीं की है। हालांकि अधिकारियों के अनुसार हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर के अलावा दिल, गुर्दे और फेफड़े से जुड़ी कुछ बीमारियों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।

टीका लगवाने के लिए क्या करना होगा

टीकाकरण केंद्र पर को-मॉर्बिडिटीज वाले लोगों को एक सर्टिफिकेट दिखाना होगा। यह सर्टिफिकेट किसी रजिस्‍टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर की तरफ से अटेस्‍ट किया होना चाहिए। सरकार ने 12 तरह के पहचान पत्रों की लिस्‍ट जारी की है। इसके अलावा मतदाता सूची से भी मिलान किया जाएगा। आप आधार नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर ID, पैन कार्ड, बैंक/पोस्‍ट ऑफिस पासबुक, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्‍युमेंट, MP/MLA/MLC का ID कार्ड, सरकारी कर्मचारियों का सर्विस ID कार्ड, नैशनल पॉपुलेशन रजिस्‍टर के तहत जारी स्‍मार्ट कार्ड में से किसी एक से खुद को वेरिफाई करा सकते हैं।

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट पर होगी निजी अस्पतालों की लिस्ट
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के ED मनोज कुमार ने बताया कि कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए सूबे में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम चरण के तहत कुल 3,99,831 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम खुराक एवं 79,212, को दूसरी खुराक दी गई। दूसरे चरण में कुल 1,60,496 फ्रंलाइन वर्कर को प्रथम खुराक दी गई। भारत सरकार से कोविड-19 टीका के कुल 23,33,880 खुराक की आपूर्ति की गई है और 6,64,650 खुराक की खपत की जा चुकी है। 1 मार्च 2021 से तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के लगभग 1.08 करोड़ नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के वैसे नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है, जो commorbidities से ग्रसित हैं।

सरकारी एवं निजी अस्पतालों (आयुष्मान भारत के अंतर्गत एवं सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम के पैनल में शामिल अस्पतालों) में टीकाकरण किया जाएगा। बिहार में इन निजी अस्पतालों की लिस्ट बिहार राज्य हेल्थ सोसाइटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। 01 मार्च 2021 से प्रारंभ हो रहे तृतीय चरण में लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के सभी सरकारी संस्थानों में मुफ्त किया जाएगा। लाभार्थी अगर टीकाकरण कराने के लिए निजी अस्पतालों का चयन करते हैं तो चिन्हित निजी अस्पतालों में 250 शुल्क देकर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

Co-WIN ऐप पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Co-WIN ऐप को अब तक वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन का मुख्‍य जरिया बनाया गया था। हालांकि अब आम जनता के लिए टीकाकरण का रास्‍ता खुलने पर आरोग्‍य सेतु समेत कई अन्‍य प्‍लेटफॉर्म्‍स का भी यूज किया जा सकता है। भारत में दो वैक्‍सीन को अप्रूवल मिला है। पहली ऑक्‍सफर्ड-अस्‍त्राजेनेका की डिवेलप और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई Covishield और दूसरी भारत बायोटेक की बनाई Covaxin। जिन लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज मिलेगी, वे मोबाइल ऐप के जरिए एक QR आधारित सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। वैक्‍सीन से जुड़ा अवेयरनेस मैटीरियल भी उनके लिए उपलब्‍ध होगा। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here