पटना से भभुआ जा रही यात्रियों से भरी बस धर्मावती नदी में पलटी, एक की मौत कई जख्मी

By Team Live Bihar 78 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सासाराम से आ रही है जहां यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं 5 लोग घायल हैं. घटना कोचस थाना क्षेत्र की है जहां धर्मावती नदी पर बने डायवर्सन पर यात्रियों से भरी बस पलट गई.

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस पटना से यात्रियों को लेकर भभुआ जा रही थी इसी दौरान ये घटना हुई. इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया जिसके बाद उनको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस भेजा गया है.

मृतक की पहचान बांका जिले के ताहिरपुर निवासी आलमगीर के रूप में हुई है जबकि घायलों का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Share This Article