- Advertisement -

लाइव बिहार: बड़ी खबर गोपालगंज जिले से आ रही है. जहां अपराधियों ने पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता राजन पांडे को दिनदहाड़े गोली मार दी है. घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों की मदद से घायल पत्रकार को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. और जब उनकी हालत गंभीर हो गयी तब उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया.घटना माझागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है.

बताया जा रहा है कि पत्रकार राजन पांडे अपने घर से सुबह टहलने के लिए जा रहे थे, तभी बुलेट सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन अपराधी बुलेट बाइक पर आए और राजन पांडेय जैसे ही मांझागढ़ पुराने बाजार पहुंचे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी या पत्रकार के बयान के बाद ही पता चल सकेगा की गोली मारने की वजह क्या है.

बता दें कि पत्रकार राजेंद्र पांडे समाजिक कार्यों में भी भाग लेते रहे हैं और कोरोना काल और गोपालगंज में आई बाढ़ का जवान भी राजेंद्र पांडे ने जरूरतमंदों के बीच में राहत सामग्री पहुंचाई थी. गोलीबारी की घटना के बाद से इलाके में दहशत है. और बाजार में अफरातफरी का माहौल है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here