- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल गया है लेकिन कई ऐसे भी इलाके हैं जहां उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है. गया समेत मगध प्रमंडल एवं शाहाबाद में एनडीए को काफी नुकसान हुआ है और इस इलाके के कुल 37 सीट में से जदयू का खाता नहीं खुल पाया है, जबकि भाजपा ने तीन और हम ने तीन सीट जीतकर एनडीए की लाज बचायी है.

मगध प्रमंडल के गया जिला में एनडीए और महागठबंधन को 5-5 सीट मिली है. भाजपा के प्रेम कुमार ने गया सीट पर आठवीं दर्ज की है तो वजीरगंज सीट पर वीरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस को हराया है. हम पार्टी ने जिले की तीनों सीटों पर कब्जा किया है, इसमें पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने इमामगंज से पूर्व विस अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी को लगातार दूसरी बार शिकस्त दी है वहीं उनकी समधन ज्योति मांझी ने बाराचट्टी सीट पर राजद की विधायक समता देवी को हराया है.

हम पार्टी के अनिल कुमार ने टिकारी सीट पर कांग्रेस के सुमन्त कुमार को हराया है जबकि राजद के सुरेन्द्र यादव ने बेलागंज सीट से आठवीं बार जीत दर्ज की है. राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने भी अपनी बोधगया की सीट पर लगातर जीत कर यहां के पुरानी मिथक को तोड़ने में सफलता पायी है. पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव और कुंति देवी के बेटे अजय यादव ने अतरी सीट पर अपने परिवार का कब्जा बरकार रखा है. शेरघाटी सीट पर मंजू अग्रवाल ने जदयू के पूर्व मंत्री विनोद यादव को हराया है तो गुरूआ से राजद प्रत्याशी विनय कुमार यादव ने भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी को शिकस्त दी है.

एनडीए गठबंधन का मगध प्रमंडल और शाहाबाद की 37 सीट पर काफी नुकसान हुआ है. इन 37 सीटों में से जदयू का खाता नहीं खुल पाया है, वहीं बिहार सरकार के भाजपा और जदयू कोटे के कई मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा है. कैमूर की चारों सीट पर भाजपा महागठबंधन एवं बसपा के प्रत्याशियों से हार गयी है, वहीं रोहतास की 7 सीट, औरंगाबाद की 6 सीट, जहानाबाद की 3 सीट, अरवल की दो सीट पर एनडीए का खाता नहीं खुल पाया है.
नवादा की एक मात्र वारसलीगंज सीट से भाजपा विधायक अरूणा देवी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही है जबकि यहां से अन्य चार सीट पर महागठबंधन का कब्जा हुआ है. गया जिला में मुकाबला फिफ्टी-फिफ्टी का रहा है जहां कुल 10 सीट में से भाजपा ने 2 और हम ने तीन सीट जीतने में कामयाब हुई है,जबकि अन्य पांच सीट पर राजद ने कब्जा जमाया है.

मगध और शाहाबाद की 37 में से सिर्फ 6 सीटे जीतने को लेकर कृषि मंत्री सह भाजपा नेता प्रेम कुमार समीक्षा करने की बात कही है, वहीं इस रिजल्ट पर राजद नेता सुरेन्द्र यादव ने इस इलाके में जनता के असीम प्यार और स्नेह मिलने की बात कही है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here