- Advertisement -

बिहार में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है। अपने चुनावी अभियान के तहत पीएम मोदी आज बिहार में हैं। समस्‍तीपुर की रैली में पीएम मोदी ने राजद के जंगलराज और कांग्रेस के परिवारवाद पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद में ऐसा डूबी कि सरदार साहब (सरदार बल्‍लभ भाई पटेल) को भी भूल गई। उनके गौरवगान पर भी कांग्रेस के पेट में चूहे दौड़ने लगे। पीएम मोदी ने कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। हम देश के लिए सोचते हैं। ये परिवारवाद वाले अपने बेटे-बेटियों-दामाद-रिश्‍तेदारों में जिले बांट देते हैं। आपके बच्‍चे कहां जाएंगे। वहीं एनडीए का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास। हमारा लक्ष्‍य रहा है कि कहीं कोई वर्ग विकास में छूट न जाए। यही सुशासन का लक्ष्‍य है। नीतीश जी के नेतृत्‍व में इसी लक्ष्‍य को पाने के लिए बिहार में एनडीए ने लगातार काम किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आते ही विपक्षी पार्टिंयां, गरीब-गरीब की माला जपने लगती हैं। वास्‍तव में इन्‍हें जनता के विकास, सुख-दु:ख से कोई लेना-देना नहीं है। इन्‍हें सिर्फ अपने और अपने परिवार से ही मतलब है। ये लोग न बिहार की अपेक्षाओं को समझते हैं, न बिहार को। नए बिहार के लिए आधुनिकीकरण जरूरी है। यह तब होगा जब बिहार में निवेश के लिए उचित माहौल होगा। जंगलराज की विरासत और जंगलराज के युवराज क्‍या बिहार में उचित माहौल बना सकते हैं। जो वामपंथी नक्‍सलवाद को बढ़ावा देते हैं, फैक्‍टरियों को बंद कराना जिनका इतिहास रहा है क्‍या वे बिहार में निवेश ला सकते हैं। पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि जंगलराज वालों ने उनकी बात सुनी होती तो बिहार के ये हालात नहीं होते। बेगूसराय के लोगों का उल्‍लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेगूसराय को बिहार की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है।

छपरा में हुई पहली चुनावी रैली में पीएम मोदी जहां विपक्ष पर जमकर गरजे वहीं फर्स्‍ट टाइम वोटरों, महिलाओं और मतदाताओं के अलग-अलग समूहों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पीएम मोदी ने छठ पूजा की तैयारियों में जुटी महिलाओं को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि, ‘मां तुम तैयारी करो, तुम्‍हारा बेटा दिल्‍ली में बैठा है।’

कोरोना संकट में भारत की उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया के बड़े-बड़े देश जब इस महामारी से जूझ रहे हैं भारत ने बहुत अच्‍छे ढंग से इसका मुकाबला किया है। पिछले आठ महीने से गरीब के घर राशन पहुंच रहा है। आज किसी मां को इस बात की चिंता नहीं है कि वह छठ पूजा कैसे मनाएगी। अरे मां तुमने दिल्‍ली में इस बेटे को बिठाया है तो छठ पूजा की चिंता करनी पड़ेगी। मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो, तुम्‍हारा बेटा भूखा नहीं रहने देगा।पीएम मोदी ने कहा कि जब छठ पूजा में लाखों-लाख माएं गंगा तट पर जुटती है तो उनकी सबसे बड़ी जरूरत होती है साफ पानी। गंगा जी के पानी को साफ करने के प्रयासों का अब असर दिख रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमसे पहले भी गंगा मईया थीं लेकिन जो लोग सत्‍ता में बैठे थे उनको इनकी ताकत का पता नहीं था। मोदी को इसका इसका पता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here