आज 11.30 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक, 23 नवंबर से विस के विशेष सत्र पर लगेगी मुहर

By Team Live Bihar 285 Views
1 Min Read

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सुबह 11ः30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें विधानसभा के विशेष सत्र पर मुहर लगेगी. सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र 23 नवंबर से शुरू हो सकता है. इस सत्र में राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर मनोनीत करेंगे बाद में प्रोटेम स्पीकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इससे लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारी पूरी कर ली है. कहा जा रहा है कि विशेष सत्र एक सप्ताह का हो सकता है.

सोमवार को नीतीश कुमार ने बिहार के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसके साथ ही वो एक्शन में नजर आ रहे हैं. अपने साथ शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों के साथ उन्होंने बैठक करने का निर्णय लिया है. जो आज 11.30 बजे से शुरू होगी. सोमवार को शपथ समारोह में नीतीश कुमार के अलावे जेडीयू कोटे से पांच, बीजेपी कोटे से सात, हम और वीआईपी कोटे से एक-एक विधायकों ने मंत्री पद शपथ ली थी.

Share This Article