बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है. वहीं नेताओं द्वारा अपनी-अपनी पार्टी को जीत दर्ज कराने के लिए तूफानी रैलियां की जा रहीं हैं. इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनके बयान से एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है.
अश्विनी चौबे ने अपने बयान में कहा कि जंगलराज के जो दो युवराज हैं वो वास्तव में बिहार के लिए यमराज हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता समझदार हो चुकी है. उन्हें दोनों युवराज नहीं चाहिए बल्कि विकास का मॉडल चाहिए और इस बार जनता भारी मतों से एनडीए को जीत दिलाकर दोनों युवराजों को यमराज के पास भेज देगी.
अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार आना तय है. पहले चरण के मतदान में जनता ने एनडीए को भारी संख्या में वोट दिया है. जनता का यही प्यार दूसरे चरण में भी जरूर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने संकल्प लिया है कि इस बार एनडीए को विकास के मुद्दे पर वोट देगी और वापस सरकार बनाएगी.