CM नीतीश के क्रिकेटर वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, दिया ये जवाब

By Team Live Bihar 241 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खुलकर पलटवार किया. तेजस्वी ने कहा कि जब वो 1985 में विधायक बने थे तो उस वक़्त उनके पास कौन सा अनुभव था. तेजस्वी ने कहा कि जहां तक बात क्रिकेटर और बॉलीवुड जगत से राजनीति में की तो इसमें गलत क्या है. मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि वो इतने यानी नीतीश कुमार इतने नकारत्मक क्यों हो गए हैं.

तेजस्वी अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त दिखे और उन्होंने जंगल राज पर भी खुलकर बोला. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो महंगाई पर कुछ क्यों नहीं बोलते. जनता अब उनसे नफ़रत करने लगी है. पन्द्रह साल के कार्यकाल में उन्होंने क्या किया वो बतायें. तेजस्वी ने कहा कि इस बार के चुनाव में नीतीश कुमार का जाना तय है लेकिन जब तक परिणाम नहीं आ जाता तब तक वो इस बात को नहीं मानेंगे.

इस दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा था कि इनमें से एक क्रिकेट तो दूसरा सिनेमा की दुनिया से आया है. इनके लिए सिर्फ इनका परिवार ही सबकुछ है, जबकि हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. हमको इन लोगों से कोई मतलब नहीं. इनकी बातों पर हम ध्यान नहीं देते. बिहार में दूसरे फेज की वोटिंग कल यानी 3 नवंबर को होनी है.

Share This Article