- Advertisement -

लाइव बिहार: जहानाबाद जिले के, घोसी एवं मखदुमपुर विधानसभा का चुनाव संपन्न होने के बाद जिला मुख्यालय के एसएस कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र का आज जिलाधिकारी नवीन कुमार ने दल बल के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान मतगणना स्थल पर तमाम व्यवस्था का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द तमाम व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा से लेकर तमाम प्रकार के सुविधाएं मतगणना कर्मी एवं मतगणना में आए अभिकर्ता के लिए सुलभ रहेंगे। मतगणना स्थल पर साफ-सफाई से लेकर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 के तमाम पहलू को ध्यान में रखते हुए मतगणना किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जहानाबाद,घोसी एवं मखदुमपुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना की व्यवस्था की गई है। सभी जगहों पर आगामी 10 नवंबर को सुबह 7 बजे मतगणना के अभिकर्ता को हर हाल में पहुंच जाना है ताकि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना 8 बजे प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना स्थल पर मतगणना केंद्र के बाहर 100 मीटर के परिधि में धारा 144 आगामी 10 नवंबर को लगा दी जाएगी। 100 मीटर के परिधि में बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here