चिरैया विधान सभा में RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की चुनावी सभा, प्रत्याशी मधुरेंद्र सिंह के लिए मांगा वोट

By Team Live Bihar 67 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार विधान सभा चुनाव में दो चरण का मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गया है. जिसके बाद अब तीसरे चरण में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिये नेताओं का चुनावी दौरा जमकर हो रहा है. इसी कड़ी में RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चिरैया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. जहां वे एक चुनावी सभा को संबोधित किए. सबसे पहले उपेंद्र कुशवाहा चिरैया विधानसभा के अपने प्रात्यासी मधुरेंद्र सिंह को जीताने के लिए जनता से अपील किया, फिर उसके बाद विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग रोजगार की बात कर रहे है पर उनकी मंशा रोजगार देने कि नहीं है. वे तो सत्ता में सिर्फ इसलिये आ रहे है कि उन्हें पावर में ले तो लोगों को जेल के अंदर भेजेंगे और जेल से बाहर निकालेंगे.

वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. कुशवाहा ने कहा कि लॉकडाउन के समय में जब लोग बाहर से घर आना चाह रहे थे तब नीतीश कुमार का क्रूर चेहरा सामने आया था. जरा सुनीय उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा.

आपको बता दें की भले ही अन्य पार्टियां रोजगार के मुद्दे को जनता के बीच चुनावी मुद्दा बनाया है पर उपेंद्र कुशवाहा का मुख्य मुद्दा शिक्षा ही है

Share This Article