- Advertisement -

बिहार के वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर आज उपचुनाव है. इस लोकसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 26 लाख 88 हजार 474 है. इसमें 17 लाख 22 हजार 102 मतदाता 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं.

जेडीयू ने इस सीट पर बैधनाथ प्रसाद महतो के पुत्र सुनील कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन ने यह सीट कांग्रेस की झोली में डाली है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराया था.

वाल्मीकिनगर संसदीय सीट जनता दल यूनाइटेड के बैजनाथ महतो को निधन के कारण खाली हो गया है. 10 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. वाल्मीकिनगर संसदीय सीट 2002 परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आया. इसके पूर्व यह बगहा संसदीय क्षेत्र सुरक्षित के नाम से जाना जाता था. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर पिछले 20 सालों से एनडीए का कब्जा है. 1999 से लेकर 2019 तक हुए लोकसभा चुनावों में चार बार जेडीयू और एक बार बीजेपी ने जीत का पहचम लहराया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here