- Advertisement -
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से ही जारी है. तीसरे चरण के लिए कुल 78 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके साथ ही 78 विधानसभा सीटों के साथ- साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है.
बिहार में सुबह 11 बजे तक हुए वोटिंग परसेंटेज की बात कर लें तो 19.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव परसेंटेज में सबसे ज्यादा अरिया में वोटिंग हुई है.
ये है वोटिंग प्रतिशत:
वाल्मीकिनगर (लोकसभा) – 19.14%
पश्चिम चंपारण- 19.14%
पूर्वी चंपारण – 20.16%
सीतामढ़ी- 19.71%
मधुबनी- 19.71%
सुपौल- 21.06%
अररिया- 24.87%
किशनगंज- 19.63%
पूर्णिया – 20.32%
कटिहार – 17.77%
मधेपुरा – 18.77%
सहरसा- 20.81%
दरभंगा- 13.23%
मुजफ्फरपुर – 18.82%
वैशाली – 24.58%
समस्तीपुर – 17.51%
- Advertisement -