तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर नहीं होगा कोई जश्न, लालू के जेल और तबीयत खराब बना कारण

By Team Live Bihar 79 Views
1 Min Read

तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन हैं, लेकिन उनके जन्मदिन के मौके पर कोई जश्न नहीं होगा. इसका सबसे बड़ा कारण लालू प्रसाद का जेल में होना और उनकी तबीयत खराब होना है.

आरजेडी ने लालू के जेल और तबीयत खराब होने के कारण एक निर्देश जारी किया है. आरजेडी की ओर से कहा गया है कि आरजेडी कार्यकर्ता लालू प्रसाद के ठीक होने और जमानत मिलने के बाद ही कोई जश्न मनाए. ऐसे में तेजस्वी यादव के जन्मदिन और कल चुनाव का रिजल्ट आने के बाद भी कोई जश्न नहीं होगा. खासतौर से कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है.

https://youtu.be/dHyC0mVPTKA

आरजेडी की ओर से एक और अपील किया गया है. उसमें कहा गया है कि सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें. 10 को मतगणना हेतु अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखे.

Share This Article