दिवाली के मौके पर फिर जगमगाएगी अयोध्या, 5 लाख 51 हजार दीयों से सजेगी राम की नगरी

By Team Live Bihar 106 Views
2 Min Read

कल दीपावली है और उसके ठीक एक दिन पहले छोटी दीपावली मनाई जाती है. आज भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा. अपने ही बनाए विश्व रिकॉर्ड को आज अयोध्या तोड़ेगा. आज अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे.

भव्‍य दीपोत्‍सव की तैयारी में अयोध्‍या नगरी दुल्‍‍‍‍हन की तरह सजाई गई है. आज होने वाले दीपोत्सव में शामिल होने के लिए देश भर के लोग आए हैं. हालांकि सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए आयोजन में सीमित संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है.

10 बजे साकेत महाविद्यालय से भगवान राम के जीवन पर आधारित ग्यारह रथों को एक साथ निकाला जाएगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे और राम लला के दर्शन कर दीप प्रज्वलित करेंगे. जन्मभूमि स्थल पर भी 11 हजार दिये जलेंगे. उसके बाद सीएम व राज्यपाल राम कथा पार्क में पहुंचेंगे. 4 बजे राम, सीता और लक्ष्मण; हनुमान को हेलिकॉप्टर से राम कथा पार्क में उतारा जाएगा जहां पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री उनका स्वागत और माल्यार्पण करेंगे.

5 बजे राम कथा पार्क में स्थित मंच पर सीएम और राज्यपाल भगवान राम व सीता और लक्ष्मण हनुमान को लाएंगे जहां पर भरत मिलाप और राजगद्दी का कार्यक्रम होगा और आरती उतारी जाएगी. उसके बाद 5:30 बजे सीएम योगी का संबोधन भी होगा.राम कथा पार्क से 6 बजे सीएम योगी सरयू घाट पर पहुंचेंगे जहां पर सरयू आरती में शामिल होंगे और फिर 6:15 बजे दीपोत्सव का शुभारंभ होगा. उसके बाद सीएम व राज्यपाल वापस राम कथा पार्क में आएंगे और कार्यक्रम को देखेंगे और रात्रि विश्राम अयोध्या में ही करेंगे.

Share This Article