पटना से हाजीपुर आने और जाने के लिए पीपा पुल का परिचालन शुरू हो गया है. भद्र घाट से सिरसिया द को जोड़ने वाले पीपा पुल पर गाड़ियों का परिचालन रविवार से शुरू हो गया. गांधी सेतु के पूर्वी लेन को अब बंद कर दिया गया है. गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है और अब पूर्वी लेन के निर्माण कार्य को शुरू करना है.
निर्माण कार्य के लिए पूर्वी लेन को बंद कर दिया गया है और अब गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर ही गाड़ियों का परिचालन होगा. इस बार पीपा पुल का लोकेशन भी बदला गया है. पटना में पीपा पुल भद्र घाट से जुड़ा होगा जबकि हाजीपुर के अंदर यह तेरसिया दियारा के पास निकलेगा.गांधी सेतु और पीपा पुल पर ट्रैफिक स्मूथ बना रहे इसके लिए इतने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं.
गांधी सेतु के साथ-साथ पीपा पुल पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही साथ दो क्रेन भी पुल के पास रखे गए हैं, अगर कोई वाहन पुल पर खराब होता है तो तत्काल उसे क्रेन की मदद से हटाया जाएगा. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एक डीएसपी के नेतृत्व में पटना की तरफ से ट्रैफिक थाना आलमगंज और गंगा ब्रिज थाना की टीम बनाई गई है