BJP के नीरज बब्लू बोले- जिन्हें हिंदुस्तान शब्द से परहेज, वो पाकिस्तान चले जाएं, शपथ के दौरान अख्तरुल ईमान ने हिंदुस्तान की जगह भारत बोला

270 Views
1 Min Read

Patna: भाजपा नेता नीरज कुमार बब्लू ने AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिनको हिंदुस्तान बोलने में दिक्कत हो रही है, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। दरअसल, अख्तरुल इमाम ने विधानसभा में शपथ लेने के दौरान हिंदुस्तान शब्द की जगह भारत का इस्तेमाल किया। इनके शपथ पत्र में उर्दू में हिंदुस्तान लिखा था तो उन्होंने भारत बोलने की आसन से स्वीकृति मांगी, तो उन्हें मिल गई। इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान की जगह भारत बोलकर अपनी शपथ पूरी की।

BJP के नीरज बब्लू बोले- जिन्हें हिंदुस्तान शब्द से परहेज, वो पाकिस्तान चले जाएं, शपथ के दौरान अख्तरुल ईमान ने हिंदुस्तान की जगह भारत बोला 2

इनका क्या है कहना

इस मामले को लेकर अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमारे देश के संविधान में भारत शब्द का उल्लेख है, तो हिंदुस्तान की जगह भारत बोलने में क्या दिक्कत है। जो लोग इस शब्द को लेकर तुल दे रहे हैं। वह गुलनाज के मामले को दबाना चाह रहे हैं।

Share This Article