17 वीं विधानसभा के गठन और स्पीकर का चुनाव संपन्न होने के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों की बैठकें हो रही है. राज्यपाल फागू चौहान संयुक्त सदन को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच विपक्षी सदस्य जमकर हंगामा किया. राज्यपाल के संयुक्त सदन के संबोधन के दौरान सदन में खूब नारा लगा,भारत माता जी जय के साथ लाल सलाम,जय भीम का नारा सत्ता एवं विपक्ष ने खूब लगाया.
राज्यपाल ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर कई काम कर रही है. कृषि रोड मैप के तहत जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. सड़क और पुल पुलियों का जाल बिछाकर संपर्क बढ़ाया जाएगा. बिजली के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है. हर घर तक बिजली पहुंचाई गई है. राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम कर रही है. इसके तहत जल जीवन हरियाली मिशन के तहत काम हो रहा है. बिहार में शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन किया जाएगा. दलित समाज के लिए कई योजना चलाई जा रही है. शिक्षा पर सरकार विशेष जोर हैं.
राज्यपाल फागू चौहान बिहार विधानमंडल पहुंचे. सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान का स्वागत किया.इसके बाद सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ. अभिभाषण के दौरान ही विपक्ष का हंगामा जारी करने लगे.