गया: सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सही क्रियान्वयन एवं प्रगति के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में क्रियान्वित योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने हेतु जिले के सभी प्रखंडों में पदाधिकारियों एवं कनीय अभियंताओं को भेजकर जांच कराई गई। जन सरोकार से जुड़ी हर घर नल का जल, पक्की नाली गली एवं प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना, ग्रामीण योजनाओं का स्थलीय जांच सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच के क्रम में संबंधित पदाधिकारी आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे। तथा उसे यथासंभव दूर करने का प्रयास करेंगे। साथ ही बड़ी समस्याओं से अवगत होते हुए उसे जिला पदाधिकारी के संज्ञान में लाएंगे। ताकि उनके निष्पादन की दिशा में त्वरित कार्रवाई कि जा सके। संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आम लोगों से मिलने के क्रम में अगर किसी पदाधिकारी या कर्मी द्वारा काम कराने के एवज में नाजायज रूप से राशि की मांग की जाती है, तो इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे।
जिन पदाधिकारी को प्रखंडों में योजनाओं के जांच हेतु भेजा गया है, उनमें मुख्य रुप से डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार को गुरुआ प्रखंड के दुब्बा पंचायत, अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित को शेरघाटी प्रखंड के कचौड़ी पंचायत, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार को डोभी प्रखंड के बारी पंचायत, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार को मोहनपुर के गोपालकेड़ा पंचायत, डीसीएलआर शेरघाटी इष्टदेव महादेव को बाराचट्टी प्रखंड के बजरकर पंचायत, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो को आमस प्रखंड के कलवन पंचायत, जिला कल्याण पदाधिकारी नागेंद्र पासवान को बांके बाजार प्रखंड के गोइठा पंचायत तथा वरीय उप समाहर्ता गण शामिल है।