- Advertisement -

बॉलीवुड में फैले ड्रग्स रैकेट के खिलाफ लोकसभा सांसद और भाजपा नेता रवि किशन ने खुलकर आवाज उठाई थी. कई फिल्मों में काम कर चुके रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स रैकेट के मुद्दे को उठाया था. रवि किशन के अलावा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट पर बोल रही हैं, जिसके बाद उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. कंगना के बाद रवि किशन को भी सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इस बात की जानकारी खुद रवि किशन ने ट्वीट करके दी है

रवि किशन ने संसद के मानसून सत्र के दौरान बॉलीवुड कनेक्शन को लेकर कड़ा ऐतराज जताया था और यहां तक कहा था कि बॉलीवुड से इस गंदगी को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. रवि किशन के इस बयान के बाद सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने संसद में ही उन्हें जवाब दिया था. रवि किशन और जया बच्चन आमने-सामने आ गए थे और अब बीजेपी सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

रवि किशन ने ट्वीट करके लिखा, ‘आदरणीय श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ महाराज जी, पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।’ वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद रवि किशन ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का खयाल रखती है, मैं मुख्यमंत्री जी का शुक्रिया अदा करता हूं जो उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है.

इसके अलावा रवि किशन को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी ने भी सवाल खड़े किए और उनपर इंडस्ट्री को बदनाम करने का आरोप लगाया. इस बीच रवि किशन ने गुरुवार को वाई प्लस सुरक्षा मिलने की बात कही. रवि किशन ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि संसद में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर आवाज उठाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने कई प्रोजेक्ट गंवा दिए हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here