- Advertisement -

लाइव बिहार: भारतीय रेलवे ने नवरात्र शुरू होने से पहले 78 स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है. ये ट्रेनें विभिन्न जोनों में सुविधानुसार चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में ज्यादातर एसी स्पेशल, राजधानी, शताब्दी और दूरंतो श्रेणी की ट्रेन होंगी. नवरात्र के पहले ही दिन से निजी क्षेत्र की प्रमुख ट्रेन तेजस शुरू होगी. इनमें पहली तेजस दिल्ली से लखनऊ और दूसरी अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी.

तेजस्वी ट्रेन में यात्रियों के लिए कोरोना से बचाव के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. यात्रियों को आरोग्य सेतु एप के बगैर यात्रा की अनुमति नहीं होगी. रेलवे मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि ये ट्रेनें कब चलेंगी.

नवरात्र के पहले 78 स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी, देखिए पूरी लिस्ट 1
नवरात्र के पहले 78 स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी, देखिए पूरी लिस्ट 2

रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों का परिचालन जल्द सुविधाजनक तारीख से शुरू किया जाएगा. यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने अन्य स्पेशल 78 ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है. इन ट्रेनों का चयन उन्हीं रूटों के लिए किया गया है जिन पर यात्रियों का अधिक दबाव है. ट्रेनों के चालू होने की तिथि की घोषणा जोन स्तर पर की जाएगी. लेकिन तेजस का संचालन 17 अक्टूबर को नवरात्र शुरू होने के साथ चालू हो जाएगा.

पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा था कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्यों की सहमति से ही ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी. लेकिन अब पूरी तरह अनलॉक होने के बाद ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो सकता है. माता वैष्णो देवी के लिए भी ट्रेन चालू होगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here