- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 71 सीटों पर आज मतदान की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में भोजपुर के तरारी व शाहपुर विधानसभा के दो गांवों में लोगों ने वोट बहिष्कार किया है। यहां के ग्रामीण जनता अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर वोट देने के लिए नहीं जा रहे है।कहीं रोड़ की समस्या की वजह से वोट बहिष्कार किया गया है तो कहीं आहर पर पुल नहीं बनने से लोग नाराज होकर वोट करने नहीं जा रहे हैं।

हालांकि नाराज ग्रामीणों को मनाने के लिए जिला प्रशासन की टीम काफी प्रयास कर रही है ताकि किसी भी तरह से मतदान बाधित ना हो। जानकारी के अनुसार तरारी विधानसभा क्षेत्र के सहार प्रखंड स्थित अमरूहा पंचायत के कोसियर गांव के लोग आहर पर पुल का निर्माण करने का लंबे अरसे से मांग कर रहे थे। जब पुल नहीं बना तो उन्होंने ने मतदान करने से साफ मना कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि हर बार चुनाव में जन प्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा पुल बनाने का आश्वासन दिया जाता रहा।लेकिन आज तक किसी ने भी गांव में आने जाने के लिए पुल का निर्माण नहीं कराया। जिसकी वजह से आज हम सभी ग्रामीण एकजुट होकर वोट का बहिष्कार कर रहे हैं। कोसियर गांव की अबादी तकरीबन चार हजार के आसपास है। यहां चार पोलिंग बूथ 238 क 238 ख और 239 क व 239 ख है। यहां अभी तक किसी मतदाता ने आकर अपने मत का प्रयोग नहीं किया है।

दुसरी ओर शाहपुर विधानसभा के गोविंदपुर में भी ग्रामीणों ने रोड़ नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट बहिष्कार किया है।इस गांव की अबादी करीब 700 है।यहां बूथ नम्बर 48 पर ग्रामीण वोट करने के लिए नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में आज तक कोई प्रत्याशी व अधिकारी बदहाल सड़क की सूद लेने नहीं आया है।जिसकी वजह से हम सब ग्रामीण वोट बहिष्कार का एलान करते हुए पोलिंग बूथ पर नहीं जा रहे हैं। बहरहाल जनता की समस्याएं हर बार रहती है लेकिन जनप्रतिनिधि और अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर ही अपना काम साधते आएं है। इस बार ग्रामीणों के वोट बहिष्कार से प्रत्याशी व अधिकारियों के भी पसीने छूट रहे हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here