गया: नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया हथियार बरामद, मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर कार्रवाई

By Team Live Bihar 247 Views
1 Min Read

गया: जिले के उग्रवाद प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के पररिया के जंगलों से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियारो को बरामद किया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर सीआरपीएफ 159 बटालियन द्वारा कार्रवाई की गई।

सूचना के बाद सीआरपीएफ 159 बटालियन के जवान और स्थानीय थाना की पुलिस ने पररिया के जंगलों में छापामारी की। जहां नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार को बरामद किया गया। उक्त जंगल से 2 देसी पिस्टल, 15 कारतूस, कई मैगजीन, बैटरी, 2 मोबाइल, नक्सली पर्चा व खाने-पीने का सामान बरामद किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है। नक्सलियों द्वारा उक्त हथियारों को छुपा कर रखा गया था। जिसे समय रहते बरामद कर लिया गया है। नक्सलियों की तलाश में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article