बड़ी खबर: आर ब्लॉक फ्लाई ओवर से युवती ने लगाई छलांग, मचा हड़कंप

By Team Live Bihar 200 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां आर ब्लॉक चौराहे के पास बने पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी है. युवती स्थानीय बताई जा रही है. पुल से कूदने के कारण मौके पर ही युवती की मौत हो गई.  यह पुल हाल ही में बना है। इसकी ऊंचाई काफी ज्यादा है। लड़की ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है।

घटना थोड़ी देर पहले की है. जींस और टीशर्ट पहने एक युवती ने जब फ्लाईओवर से छलांग लगाई तो वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. नीचे गिरते ही युवती की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. युवती के पास से उसका मोबाइल फोन मिला है जिसे पुलिस खंगालने में जुटी हुई है. घटना के बाद वहां जाम लग गया है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं की जा सकी है. 

Share This Article