बिहार के इन तीन जिलों में उद्योग लगाना होगा महंगा, अब अधिक देनी होगी जमीन की कीमत

By Team Live Bihar 198 Views
1 Min Read

Patna: बियाडा में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को अब जमीन की कीमत अधिक देनी होगी. बियाडा ने अपनी जमीन में 35 फीसदी की बढोतरी कर दी हैं. इसके लिये बियाडा ने सर्कुलर भी जारी कर दी हैं. अब बियाडा में उघमियों को जमीन 815 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के दर से देनी होगी. जबकि पहले 615 रुपये प्रति स्क्वायर फीट देनी पड़ रही थी.

बियाडा में वर्ष 2020 में दो बार जमीन की कीमत में बढोतरी की गई हैं. पहले जहा एक एकड़ जमीन की कीमत बियाडा उघमियों से 1 करोड़ 63 लाख ले रहा था. वहीं इसे बढ़ा कर 2 करोड़ 62 लाख किया गया. लेकिन इसके बाद बियाडा ने जमीन की कीमत में एक बार फिर से 35 फीसदी बढोतरी कर करीब तीन करोड़ 68 लाख रुपये प्रति एकड़ कर दी हैं.

बियाडा ने तीन जिला मुजफ्फरपुर, पटना और भागलपुर में जमीन की दर में बढोतरी की हैं. यहां जो भी उघमी अब जमीन आवंटन करायेंगे, उन्हें नई कीमत पर दर उपलब्ध होगी. बियाडा मुजफ्फरपुर में अभी बेला फेज वन में सात एकड़ जमीन खाली हैं. जबकि फेज टू में 64 एकड़ जमीन खाली हैं.

Share This Article