- Advertisement -

Patna: अगर आपका भी सपना है अपना घर बनाने का और अभी तक आपके पास अपना मकान नहीं है तो आप इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना घर बना सकते हैं.

एक सर्वे के अनुसार 25 हजार रुपये से कम कमाने वाले 56.8 फिसदी लोगों के पास अपना घर नहीं है. इसमें आप भी आते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है. आपके लिए बैंक सस्ते होम लोन तो दे ही रहे हैं, साथ में मोदी सरकार की पीएम आवास योजना आपके सपनों को पूरा कर सकता है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं.

दरअसल सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के तहत ग्रामीणों को आवेदन करने के लिए मोबाइल बेस्ड आवास ऐप बनाया है. इसे गूगल से डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर ले लॉगइन करना होगा. इसके बाद यह ऐप आपके नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजेगा और फिस इसे ऐप में डालकर अपना डिटेल लॉगइन करना होगा.

पीएमएवाई-जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है. यदि आपका भी नाम इस लिस्ट के लिए चुन लिया जाएगा तो इसकी जानकारी पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर दे दी जाएगी. इसके बाद आप इसे अपने नंबर से लॉगइन कर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

अपने सपनों का घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में होम लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. पीएमएवाई-जी में आप 6 लाख रुपये का लोन सालाना छह फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here