सड़क हादसे का शिकार हुई बीजेपी विधायक, हाथ पैर टूटा, अस्पताल में भर्ती

By Team Live Bihar 187 Views
2 Min Read

इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कटोरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं. निक्की हेंब्रम की कार में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है. इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल डॉ. निक्की हेंब्रम को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

घटना मुंगेर जिला के बरियारपुर की है, जहां भाजपा विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम अपने गृह क्षेत्र से पटना लौट रही थीं. इस दौरान बरियारपुर में उनकी कार को एक ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. जिसमें विधायक का एक पैर और एक हाथ टूट गया है. उन्हें इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. विधायक के करीबी लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे खुद उनकी चिकित्सा की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. हम आपको बता दें कि डॉ. निक्की हेम्ब्रम कटोरिया से पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं. इनके ससुर सोनेलाल हेंब्रम कटोरिया के विधायक रहे हैं. 

Share This Article