- Advertisement -

इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्पलकांत का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है. मिली जानकारी के मुताबिक कई दिनों से बीमार चल रहे डॉ उत्पलकांत का इलाज दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था.

डॉक्टर उत्पलकांत पटना जिले के बिहटा के रहने वाले थे. अमहरा गांव में उनका पैतृक निवास है. लगभग 5 दशकों से वे लगातार बच्चों की इलाज में लगे हुए थे. उत्पलकांत बिहार और झारखंड में बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर थे.

उत्पलकांत को एशिया का बेस्ट चाइल्ड स्पेशलिस्ट माना जाता था. वह बिक्रम इलाके के रहने वाले बच्चों का मुफ्त में इलाज करते थे. इतना ही नहीं वह बिहार के कई जिलों में मुफ्त जांच शिविर भी लगाते थे. हम आपको बता दें कि उत्पलकांत के बेटे सिद्धार्थ पटना जिले के बिक्रम विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here