- Advertisement -

बिहार विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में महज कुछ दिन ही बचे है चुनाव को लेकर प्रचार भी धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है जहाँ तमाम राजनीतिक पार्टियां विकास के वादे के साथ वोट माँग रही है. वहीं कई इलाकों से वोट बहिष्कार की भी बाते सामने आ रही.
ऐसा ही एक मामला घोसी विधानसभा क्षेत्र हड़हड गाँव मे देखने को मिल रहा है जहाँ विकास नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने गाँव के बाहर वोट बहिष्कार का बैनर लगा वोट नही करने को बात कर रहे है. बता दे की जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर पर स्थित हड़हड गाँव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और इसको लेकर ग्रामीण ने इस बार चुनाव में वोट नही करने की बात कर रहे है.


ग्रामीणों का कहना है तीन हजार की आबादी वाले इस गाँव मे सड़क,स्वास्थ जैसी मूलभूत सविधा से वंचित है . हर बार चुनाव के वक्त नेता वोट मांगने आते है और जीत जाने के बाद सारे वादे भूल जाते है जिसके कारण आज तक इस गाँव मे पक्की सड़क तक नही है.
ग्रामीण बताते है बचपन से लेकर मैं आज चालीस साल का हो गया हूँ लेकिन सड़क कल भी कच्ची थी और आज भी कच्ची है. सड़क स्वास्थ्य की सुविधा नही रहने के कारण के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गाँव में कोई भी वयक्ति बीमार हो जाये तो खाट का सहारा लेना पड़ता है इन्ही मुद्दों को लेकर हम सभी ग्रामीणों ने इस बार वोट नही करने का निर्णय लिया है,गौरतलब हो कि जिला प्रशासन वोट जैसी मौलिक अधिकार को लेकर मतदान करने को लेकर जोर शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन ऐसे में वोट बहिष्कार की बाते सरकार औऱ प्रसाशन के इस अभियान के लिये मुसीबत बनी है।।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here