अमैन पंचायत की हर एक समस्या का समाधान करेंगी मिणा शर्मा: अभिषेक

By Team Live Bihar 371 Views
1 Min Read

DESK: बिहार के जहानाबाद जिले के अमैन पंचायत में गांव के लोगों ने इस बार बदलाव लाने की ठान ली हैं. गांव वालों का साफ कहना है कि इस साल जो गांव के विकास को लेकर तत्पर होगा और हमारी परेशानियों का सामाधान करेगा वहीं हमारा नेता बनेगा. ऐसे में आज जब अमेन पंचायत से प्रत्याशी मिणा शर्मा ने मीटिंग बुलाई तो उनका साथ देने के लिए कई लोग आगे आएं.

आपको बता दें कि इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने अपनी परेशानियों से प्रत्याशी मिणा शर्मा को अवगत कराया. तो वहीं गांव वालों कि बातें सुन कर मिणा शर्मा ने उन्हें आसवासन दिया कि वह जैसे ही पावर में आएंगी एक एक करके सभी के दुखों का निदान करेंगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि अमैन पंचायत के विकास के लिए वह हर पल तत्पर रहेंगी. चाहें बात पक्की सड़के की हो या नल जल की या 24 घंटे बिजली की अमैन की हर एक समस्या का समाधान मिणा शर्मा करेंगी.

Share This Article