घर लक्ष्मी बिल्डकॉन ने लौटा दी है मूल राशि, टाइम से पहले दे दिया जाएगा ब्याज

By Team Live Bihar 266 Views
1 Min Read

घर लक्ष्मी बिल्डकॉन बिहार भर में construction की दुनिया में बहु आयामी कामयाबी हासिल कर रहा है, घर लक्ष्मी की कई सरे नए प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं, ये ख़ास कर पटना और आसपास के एरिया में होंगे , जैसे सरिता कुंज फेज 1 फेज 2, माइलस्टोन टाउन। घर लक्ष्मी RERA द्वारा दी गई हर गाइडलाइंस का पालन करता है और कस्टमर्स के सपनों के आशियाने को बेहद ही नहीं मज़बूत और ख़ूबसूरत बनाने की पूरी कोशिश करता है, बीते दिनों इनकम टैक्स Residency मे जो नोटिस भी प्राप्त हुआ था जिसमें ग्राहकों के पैसे लौटाने की बात कही गई थी

आपको बता दें कि सभी ग्राहकों को वक़्त से मूल राशि लौटा दी गई है और RERA द्वारा दी गई अधिकृत समय में ब्याज का भी पैसा लौटा दिया जाएगा, आपसे अनुरोध है की आप किसी भी भ्रामक खबर का शिकार न हों, घर लक्ष्मी से जुड़ी जानकारियां आपको RERA के भी website पर मिल जाएगी, घर लक्ष्मी के डायरेक्टर

राहुल कुमार का कहना है की हर फ्लैट्स ग्राहकों को सही समय पर मिल जाएगी, इस महामारी के वक्त में भी हमारी पूरी कोशिश है की कोई देरी न हो

TAGGED:
Share This Article