सहाय सदन मे विभिन्न पूजा समितियों से आई श्री चित्रगुप्त की प्रतिमाओं को सामुहिक विसर्जन यात्रा हेतु आरती उतारकर पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने रवाना किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राम कृपाल यादव के अलावा आयोजन समिति के प्रो निर्मल श्रीवास्तव, कुमार अनुपम और सुजीत वर्मा समेत भारी संख्या मे अन्य पदाधिकारी शामिल थे. सभी प्रतिमाएं शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुईं पटना सिटी स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर मे एकत्रित हुईं. यहाँ महाआरती के बाद एक एक कर सभी प्रतिमाओं को मंदिर परिसर मे स्थित विसर्जन सरोवर मे विधि पूर्वक विसर्जित किया गया .
आयोजन के प्रणेता पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने बताया कि उन्होंने श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के अध्यक्ष का दायित्व लेने के बाद मंदिर को देश का भव्य धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने और कलमजीवियों के नव जागरण आंदोलन को सशक्त करने की योजना के अंतर्गत पटना मे गठित सौ से अधिक पूजा समितियों की श्री चित्रगुप्त प्रतिमाओं के सामुहिक विसर्जन को सबकी सहमति से करना शुरू किया. जिसकी भव्यता बढ़ी है. ज्ञातव्य है कि 15 वर्षों पहले तक सारी प्रतिमाएं अलग अलग ही विसर्जित होती थीं. फिर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के स्वर्गीय रविनंदन सहाय के नेतृत्व मे लिए गए निर्णय के बाद गांधी मैदान मे सारी प्रतिमाएं एकत्रित होती थीं जिन्हें पास स्थित कलक्टरी घाट मे विसर्जन किया जाता था.
श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और सचिव सुदामा प्रसाद के साथ ही नवीन कुमार सिन्हा आदि ने विसर्जन प्रबंधन में सहयोग किया.
- Advertisement -
- Advertisement -