20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, पेश हो सकता है दिल्ली अध्यादेश, कांग्रेस का रुख पहले…

By Aslam Abbas 80 Views
2 Min Read

पटनाः संसद का मानसून सत्र आने वाली 20 जुलाई से शुरू होना वाला है, जो आगामी 11 अगस्त तक चलेगा। जहां मानसून सत्र 23 दिनों का होगा जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। केेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संसद सत्र की तारीखों पर मुहर लगी है। सरकार ने सभी विपक्षी दलों से सहयोग की अपील की है। संभावना जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी सरकार मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता को लेकर बिल पेश कर सकती है।

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट कर लिखा कि, “संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं”।

संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार मानसून सत्र के दौरान संसद में कई विधेयक ला सकती है। उधर, विपक्षी पार्टियों ने सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर कांग्रेस पहले से ही सरकार के ऊपर हमलावर बनी हुई है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश का मामला भी मानसून सत्र के दौरान उठ सकता है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार होने के आसार है।

Share This Article