- Advertisement -

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में भाजपा आलाकमान से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात होगी। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर फाइनल मुहर के लिए भाजपा के साथ बैठक करेंगे। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। जदयू 16 सीटों को चुनाव लड़ सकती है। वहीं भाजपा 17 सीटों और शेष पर एनडीए के अन्य घटक दल चुनाव लड़ सकते हैं।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 19 मार्च को होनेवाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में सभी घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को बुलाया गया है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

वहीं, इससे पहले बीते कल यानी 17 मार्च के दिन सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसद संजय झा और ललन सिंह के साथ बैठक की थी, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी थी। इसके साथ ही कैंडिडेट का नाम भी तय करने को लेकर चर्चा हुई थी। इस बैठक से निकलने के बाद संजय झा ने कहा था कि एनडीए  में सीट बंटवारे को लेकर जल्द से जल्द फैसला हो जाएगा।

बताते चलें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीट में NDA ने 39 सीट पर कब्जा किया था। जिसमें बीजेपी ने 17 और जेडीयू ने 16 सीटें जीती थीं। वहीं लोजपा को 6 सीटें मिली थीं। लेकिन, एनडीए में शामिल दलों की संख्या में इजाफा है। इस बार लोजपा दो गुट में बंट गई है और उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की भी पार्टी साथ आ गई है। 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here