जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में लिया शपथ, राजभवन में हुआ कार्यक्रम

By Live Bihar 281 Views
2 Min Read

पटनाः गुजरात हाई कोर्ट के जज जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली पटना हाई कोर्ट जज के रूप में शपथ ले लिया हैं। इन्हें राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार विमर्श कर जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाई कोर्ट ट्रांसफर किया है। उन्हें पटना हाई कोर्ट में जज के रूप में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले वह गुजरात हाई कोर्ट में जज के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले मार्च महीने में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस केवी चंद्रन ने शपथ ली थी।

मालूम हो कि, पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए जाने के बाद से ये पद खाली थी। जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी। वो 2025 में सेवानिवृत होंगे। वहीं, 15 मई को तेलंगाना हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस अन्नी अभिषेक रेड्डी ने पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली थी। जस्टिस अभिषेक रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ है। पहली बार राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

Share This Article