पटना डेस्कः लैंड फॉर जॉब मामले में एक बार फिर लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। ईडी ने इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेज दिया है। ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू-तेजस्वी को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने लालू यादव को 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं तेजस्वी यादव को ईडी ने 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने आवेदन को लेकर सीबीआई से जवाब मांगा है। आवेदन में आरोप पत्र के साथ दायर दस्तावेजों की आपूर्ति की मांग की गई थी।
मालूम हो कि, विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने बुधवार को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने इस दौरान सीबीआई को आठ आरोपियों की याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। आरोपियों ने मामले से जुड़े कम दस्तावेज उपलब्ध कराने को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया था। इसके बाद कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 6 जनवरी 2024 तय कर दी।
वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव ने कोर्ट से विदेशी जाने की इजाजत मांगीं है।साथ ही अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति भी मांगी है। दरअसल, तेजस्वी अगले महीना ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जाने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने कोर्ट से अनुमति के लिए एक आवेदन दायर किया। वहीं अदालत अब इस अर्जी पर 22 दिसंबर को सुनवाई कर सकती है।