पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी (Narendra Modi) का राजधानी पटना में का रोड शो है। यह रोड शो शाम 7 बजे के करीब पटना के डाकबंगला चौराहा से शुरू होगा, जो न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्य मोड़, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास निकलकर उद्योग भवन के पास खत्म होगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जनता से भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील करेंगे। वहीं, नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने नरेंद्र मोदी से तीखा सवाल किया है। उन्होंने कहा कि अब बिहारी बुड़बक नहीं बनेगा है। तीन चरण के चुनाव में जनता इनको रोड़ पर लाकर खड़ा कर दी है, कुछ बी कर लें, गली-गली नुक्कड़ नाटक भी करेंगे तो कुछ फायदा नहीं होना वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा गठबंधन की भारी हार हो रही है। घबराकर भाजपा वाले कुछ भी करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन बिहार की जनता सब समझ रही है।
लालू यादव ने 2014 को याद दिलाया
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा है कि, बोला था ना 𝟐𝟎𝟏𝟒 में ? चीनी मिल खुलवा देंगे, इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊँगा। 𝟏𝟎 बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा ? जो प्रधानमंत्री अपने वादेनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो ? जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो। उसको जनता से वोट मांगने का कोई हक नहीं है। साथ ही लालू यादव ने कहा कि जनता इस बार अच्छे से समझा देगी। अब इनके सांझे में जनता नहीं आने वाली है।
इसके आगे लालू यादव ने कहा कि जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 𝟏𝟎𝟎 बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके? ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा। उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी का सत्ता से विदाई तय है, सभी जगह से एनडीए प्रत्याशी हार रहे है। पूरे बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है। इस बार केंद्र में विपक्ष की मजबूत सरकार बनने जा रही है।
लालू यादव ने कहा कि बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 𝐌𝐏 लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में 𝐍𝐃𝐀 सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते है। 𝟑 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया बाक़ी बचे 𝟒 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार।
ये भी पढ़ें…विपक्ष के प्रेसवार्ता में नेता पर सवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-चुनाव बाद नेता का होगा चयन