नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
- Advertisement -

पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इस दौरान बिहार के आठ सीटों पर मतदना होना है, जिसको लेकर एनडीए (NDA) और महागठबंधन की तरफ से धुआंधार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। सभी पार्टी के बड़े बड़े नेता बड़े जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने सातवें दौरे पर 21 मई को बिहार आने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोतिहारी और सीवान में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीवान में छठे चरण में चुनाव होने वाला है। बिहार भाजपा की ओर से दोनों रैलियों को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। पीएमओ से एक दो दिनों में मंजूरी मिलने की संभावना है। उधर प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

बिहार में चुनाव प्रचार अभियान तेज

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में चुनाव प्रचार सवाब पर है। तमाम दल अपने पक्ष में जनता को करने में जुगत भिड़ा रहे हैं। सभी दलों ने अपने महारथियों को मैदान में उतार दिया है।डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 10 रैलियां और एक रोड शो कर चुके हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने  4 अप्रैल को जमुई में चुनावी सभा को संबोधित किया था, जहां चिराग की पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगा था। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 7 अप्रैल को नवादा और 16 अप्रैल को गया और पूर्णिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। फिर उनकी 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में उनकी रैली हुई।

चौथे चरण में भी पीएम मोदी किये प्रचार

प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने चौथे चरण में 4 मई को दरभंगा में रैली की। फिर उनका 12 मई को पटना में रोड शो हुआ। 13 मई को उन्होंने तीन जगहों हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली की। अब वे मोतिहारी  और सीवान में 21 मई को चुनावी सभाएं को संबोधित कर वाले हैं। रेली को लेकर एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखा जा रहा है। इसके अलावा पूरे सारण कमिशनरी में मतदाताओं को गोलबंद करने की तैयारी है। दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा की टीम पूरे कार्यक्रम को लेकर अभी से ही तैयारी में जुट गई है। साथ ही सहयोगी दलों के नेता भी इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी भरपूर मेहनत कर रहे है। एनडीए के अबकी बार 400 सौ पार के नारों को मजबूती देने के लिए भी अपील की जा रही है।

एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला

मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की तरफ से भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। दूसरी तरफ महागठबंधन ने राजेश कुशवाहा को टिकट दिया है, जो मुकेश सहनी की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर प्रधानमंत्री मोदी की रैली से एनडीए नेताओं को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। हालांकि राजनीतिक जानकारों की माने तो मोतिहारी में राधामोहन सिंह के सामने राजेश कुशवाहा की सियासत काफी कमजोर मानी जा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री की रैली होना अपने आप में एनडीए कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ जाता है। अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री की रैली से राधामोहन सिंह और एनडीए को कितना फायदा होता है ? इस बात की जानकारी 4 जून को आने वाले परिणाम के बाद ही पता चलेगा।

बिहार में अमित शाह की जनसभा

उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव के लिए मधुबनी में वोट मांगेंगे। जनसभा को लेकर पार्टी और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अमित शाह राज्य में दो जगहों पर सभाएं करेंगे। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार अमित शाह सबसे पहले सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। वो सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज ग्राउंड में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वो मधुबनी लोकसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री शाह बिस्फी के रहिका प्राथमिक विद्यालय में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें…शिवहर में लवली आनंद के लिए जेपी नड्डा ने की रैली, RJD-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here