सुरेंद्र चौधरी के परिवार के सदस्य
- Advertisement -

पटनाः राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कराय गांव के निवासी सुरेंद्र चौधरी को अपने वोट का उजागर करना काफी महंगा पड़ा है। कुछ अपराधिक छवि के लोगों ने इस परिवार को निशाना बनाया है और सुरेंद्र चौधरी के साथ मारपीट की है। इस घटना में राजद (RJD) कार्यकर्ता पर मारपीट करने का आरोप लगा है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

बता दें कि आखिरी चरण के चुनाव में 1 एक जून को मतदान होना है। इसलिए सभा पार्टी के नेता कापी जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए थे। इसी बीच राजद के कुछ नेता सुरेंद्र चौधरी के घर पहुंचें थे, लेकिन सुरेंद्र चौधरी से बस यही गलती हो गई कि वह सबके सामने ही अपनी भावनाओं का इज़हार कर दिया। इसके बाद राजद के लोगों ने सुरेंद्र चौधरी की जमकर पिटाई कर दी है।

फिलहाल घायल व्यक्ति सुरेेंद्र चौधरी का इलाज पटना के पीएससीएच (PMCH) में चल रहा है। वहीं इस पूरे घटना के बाद लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने हस्तक्षेप करके प्रशासन से इस मामले में छानबीन करके सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें…पटना में दिनदहाड़े परीक्षा देकर निकल रहे छात्र की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here