- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 का ऐलान होने के बाद से विभिन्‍न दलों ने प्रत्‍याशियों को टिकट देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में राष्‍ट्रीय जनता दल ने सहरसा से जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्‍नी लवली आनंद को सहरसा से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. लवली आनंद को RJD की ओर से टिकट दिया गया है. सहरसा में तीसरे चरण में वोटिंग होगी. तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मत डाले जाएंगे, जबकि 10 नवंबर को मतगणना होगी. वहीं, कल खबर सामने आई थी कि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को शिवहर से राजद का सिम्बल मिल गया है.

पूर्व सांसद लवली आनंद ने पिछले महीने ही राष्‍ट्रीय जनता दल की सदस्‍यता ग्रहण की थी. आरजेडी प्रदेश कार्यालय में तेजस्‍वी यादव की मौजूदगी में प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्‍हें व उनके बेटे चेतन आनंद को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. इसके पहले उन्‍होंने राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव से मुलाकात की थी. लवली आनंद बिहार के चर्चित पूर्व सांसद व आइएएस कृष्‍णैया हत्‍याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन की पत्‍नी हैं.

बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा था कि कोरोना काल में यह पहला चुनाव है. बिहार में पहले फेज में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे फेज में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और अंतिम चरण यानी तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here