पटनाः लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से 30 सीटों पर एनडीए की जीत हुई है। इसके अलावा 9 सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। एक सीट पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत ली है। बात अगर पार्टी के आधार पर करें, तो लोजपा-रामविलास का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दरग्लो की है। लोजपा के पांच से चार उम्मीदवार एक लाख से अधिक अंतर से चुनाव जीते हैं। बता दें कि कभी रामविलास पासवान ने हाजीपुर से जीत के अंतर का रिकार्ड बनाया था, लेकिन इस चुनाव में जीत का सबसे बड़ा अंतर मुजफ्फरपुर के नाम रहा। मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविभूषण निषाद ने सबसे अधिक मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद को हराया है। वहीं सबसे कम मतों के अंतर से सारण लोकसभा सीट पर जीत दर्ज हुई है।
सबसे अधिक वोट से हारे अजय निषाद
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत का रिकार्ड मुजफ्फरपुर के नाम रहा. मुजफ्फरपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार रविभूषण निषाद ने 2,34,927 मतों के अंतर से कांग्रेस के अजय निषाद को हराया है. भाजपा उम्मीदवार के रूप में दो बार चुनाव में जीत दर्ज करनेवाले अजय निषाद को इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था. दूसरे नंबर पर समस्तीपुर की लोजपा उम्मीदवार शांभवी चौधरी रही. शांभवी के जीत का अंतर 187251 रहा, वहीं तीसरे झंझारपुर के जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल रहे. रामप्रीत मंडल ने वीआईपी उम्मीदवार सुमन महासेठ को 184169 मतों के अंतर से हराया है।
सबसे कम वोट से जीते राजीव प्रताप रुडी
बिहार में लोकसभा की कई सीटों में कांटे का मुकाबला रहा. महज कुछ हजार मतों से जीत और हार तय हुई. खासकर सारण जैसी हॉट सीट पर अंतिम राउंड तक फैसले को लेकर अनिश्चितता बनी रही. बिहार में सबसे कम मतों के अंतर से यही जीत दर्ज हुई है. सारण सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी ने महज 13,661 मतों से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को हराया है. इसी प्रकार सासाराम में भी मुकाबला बराबरी का था. यहां भाजपा उम्मीदवार शिवेश कुमार महज 19157 वोट से चुनाव हार गये. यहां कांग्रेस के मनोज कुमार ने जीत दर्ज की. इस मामले में अररिया तीसरे पायदान पर रहा. यहां भाजपा के प्रदीप कुमार ने राजद के शाहनवाज को महज 20094 मतों के अंतर से चुनाव हरा दिया।
ये भी पढ़ें…नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच पक रही खिचड़ी, फ्लाइट में हो गया खेला