Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav
- Advertisement -

पटना, बिहार।

लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने अपनी विधानसभा सीट बदलने का फैसला कर लिया है. तेजप्रताप फिलहाल महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल ली है. तेज प्रताप के सीट बदलने का कारण उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय हैं.

दरअसल महुआ सीट से ऐश्वर्या राय ने तेज प्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. ऐश्वर्या के साथ जिस तरह से तेज प्रताप के घर में व्यवहार हुआ है, उससे जनता में उनके लिए काफी सहानुभूति है. यही कारण है कि तेज प्रताप ने अपनी सीट बदलने का निर्णय लिया.

तेज प्रताप अब महुआ की जगह हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. तेजप्रताप की सीट बदलने को लेकर लंबे वक्त से अटकलें लगाईं जा रही थीं. अब रविवार को उन्होंने खुद इसकी पुष्टि कर दी है. तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर हसनपुर विधानसभा सीट को लेकर एक बैनर शेयर किया है.

इस बैनर को शेयर करते हुए तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि वह 7 सितंबर को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं. जहां वे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. तेजप्रताप यादव महुआ की बजाय हसनपुर सीट से ही विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं.

पिछले दिनों उन्होंने रिम्स पहुंचकर अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की थी. उसके बाद से लगातार यह चर्चा जोरों पर थी कि वे हसनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. और अब बिल्कुल वैसा ही होता दिख रहा है.

राजद के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव भी यह नहीं चाहते थे कि तेजप्रताप महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ें . महुआ में तेजप्रताप को कड़ा मुकाबला झेलना पड़ सकता है. लिहाजा उनके लिए एक सुरक्षित सीट की तलाश थी.

हालांकि जून में तेजप्रताप के बख्तियारपुर से चुनाव लड़ने की भी चर्चा हुई थी, लेकिन अब वे आखिरकार हसनपुर में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here