जम्मू -कश्मीर में सख्ती की जरुरत
- Advertisement -

मोहम्मद जावेद की कलम से

जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर हुआ आतंकवादी हमला इस बात की नए सिरे से पुष्टि करता है कि बदले हालात में आतंकी अपनी ताकत का तीव्रता से अहसास कराना चाहते हैं। साथ ही उनकी मंशा भारतीय सेना और नागरिक प्रशासन का हौसला तोड़ने का भी है। तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी के बाद इन आतंकी घटनाओं में कुछ नए पैटर्न दिख रहे हैं।

मौजूदा साल में जम्मू क्षेत्र में छह बड़ी आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें रियासी क्षेत्र में बस पर हुआ हमला भी शामिल है। इसमें 9 तीर्थयात्री मारे गए थे। घाटी में सुरक्षा बलों की बढ़ी हुई चौकसी के मद्देनजर आतंकी तत्वों ने जम्मू के अपेक्षाकृत शांत माने जा रहे इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ाई है।

जिस सफाई से आतंकी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, इसके लिए उपयुक्त स्थान और समय को चुना जा रहा है, वारदात के बाद आतंकवादी मौके से सुरक्षित निकल जा रहे हैं, यह सब बगैर स्थानीय समर्थन के संभव नहीं है। जाहिर है आतंकियों का एक मजबूत लोकल सपोर्ट नेटवर्क है, जो उन्हें न सिर्फ पनाह देता है अपितु घटना को अंजाम देने के बाद उनके सुरक्षित वापसी भी सुनिश्चित करता है।

खुफिया सूत्रों ने पहले हो अलर्ट कर दिया था कि करीब दो महीने पहले सीमा पार से बड़ी संख्या में आतंकवादियों की घुसपैठ कराई गई है। हालिया आतंकी घटनाओं पर बारीकी से गौर करें तो साफ हो जाता है कि प्लानिंग से लेकर इम्प्लीमेंटेशन तक पूरी प्रक्रिया अच्छी तरह प्रशिक्षित लोगों द्वारा अंजाम दी जा रही है।

साफ है कि सीमा पार बैठे आकाओं का मकसद आतंकी वारदात के जरिए जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाना और जैसे भी संभव हो जम्मू कश्मीर में आगामी चुनावों की प्रक्रिया को मुल्तवी कराना हो सकता है। पिछले लोकसभा चुनावों में हुए 58.6% मतदान ने निश्चित रूप से आतंकवादियों के आकाओं को परेशान किया होगा, जो पिछले 35 वर्षों का जम्मू कश्मीर का सबसे ऊंचा मत प्रतिशत है।

ऐसे में इन आतंकवादी घटनाओं पर काबू पाना तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकी तत्वों के मंसूबे पूरे न हों। चुनाव हर हाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई 30 सितंबर की समय सीमा के अंदर संपन्न किए जाएं और जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा भी जल्द से जल्द दिया जाए। आखिर आतंकवाद की जड़ में मट्ठा डालने का एक प्रभावी तरीका निर्णय प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना भी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here