anand mohan with nitish kumar
- Advertisement -

आरा: स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा वीर बाकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की प्रपौत्र वधू श्रीमती पुष्पा सिंह के पुत्र स्व. कुंवर रोहित सिंह उर्फ बब्लू की हत्या के मामले मे किला परिसर की सुरक्षा में तैनात आरोपित सीआईएटी के तीन जवानों का नाम चार्जशीट से हटा देने और फिर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के निष्पक्ष जांच के आदेश के एक साल बीत जाने के बावजूद इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने का मामला एकबार फिर गरमाने लगा है.

पूर्व सांसद आनंद मोहन और सांसद श्रीमती लवली आनंद ने भोजपुर के एसपी से स्व. कुंवर रोहित सिंह की हत्या में शामिल आरोपित सीआईएटी के तीन जवानों का नाम चार्जशीट में शामिल कर एक सप्ताह के भीतर त्वरित कारर्वाई करने की मांग की है. पूर्व सांसद आनंद मोहन और जेडीयू सांसद श्रीमती लवली आनंद ने वीर कुंवर सिंह के वंशज की निर्मम हत्या में शामिल आरोपियों को एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट में नाम नहीं जोड़े जाने और त्वरित कार्रवाई नहीं किये जाने पर चेतावनी दी है कि वे स्वयं और सांसद श्रीमती लवली आनंद भोजपुर पहुंचेंगे और फिर वीर कुंवर सिंह के वंशज स्व. कुंवर रोहित सिंह के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जबर्दस्त आंदोलन की शुरुआत होगी.वे इस मुद्दे पर एकबार फिर मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि वीर कुंवर सिंह की प्रपौत्र वधू श्रीमती पुष्पा सिंह के पुत्र कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू की हत्या में शामिल आरोपित और किला परिसर में तैनात सीआईएटी के तीन जवानों का नाम पुलिस द्वारा चार्जशीट से हटा देने एवं जगदीशपुर किला की सुरक्षा और सुविधाओं को बहाल करने के सवाल पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक साल पूर्व ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात की थी. पूर्व सांसद आनंद मोहन की मांग पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने डीएम राज कुमार और एसपी प्रमोद कुमार को जगदीशपुर गढ़ जाकर वीर कुंवर सिंह की प्रपौत्र वधू श्रीमती पुष्पा सिंह से मुलाकात करने और उनके द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले मांगो पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते वर्ष 26.5.2023 को भोजपुर के डीएम एवं एसपी जगदीशपुर गढ़ पहुंचे और श्रीमती पुष्पा सिंह से मुलाकात कर उनकी एक एक मांगों को अपने संज्ञान में लिया था. भोजपुर के डीएम और एसपी के इस मुलाकात के दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन द्वारा अपने तरफ से भेजे गए तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य सुरेन्द्र, अशोक और ओम प्रकाश भी श्रीमती पुष्पा सिंह के साथ जगदीशपुर गढ़ में मौजूद थे.डीएम राज कुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार ने श्रीमती पुष्पा सिंह की सभी मांगों को नोट किया था और विन्दुवार एक-एक मांगों पर आवश्यक कारवाई करने का भरोसा दिलाया.

भोजपुर के डीएम राज कुमार और एसपी प्रमोद कुमार ने संयुक्त हस्ताक्षर से ज्ञापांक 1259 दिनांक 26.5.2023 के माध्यम से एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को भेज भी दिया. इधर एक साल बीत जाने के बावजूद भी इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने की शिकायत जब श्रीमती पुष्पा सिंह ने पूर्व सांसद आनंद मोहन और सांसद श्रीमती लवली आनंद से की तो यह मामला फिर से गरमा गया है. पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं शिवहर सांसद श्रीमती लवली आनंद ने भोजपुर जिला पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए साफ कह दिया है कि वे वीर कुंवर सिंह के वंशजों के साथ इंसाफ करें या फिर जनआंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें. पूर्व सांसद आनंद मोहन और सांसद श्रीमती लवली आनंद ने कहा है कि कुंवर रोहित सिंह हत्याकांड में शामिल सीआईएटी के जवानों सिपाही संदीप कुमार, सुनील कुमार और अमित कुमार का नाम चार्जशीट में जोड़ते हुए एक सप्ताह के भीतर इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो एकबार फिर इस मामले पर वे मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिलेंगे और फिर भोजपुर पहुंचेंगे और जबर्दस्त जनआंदोलन की शुरुआत होगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here