पटनाः राजद एमएलसी सुनील सिंह की विधान परिषद की सदस्यता समाप्त करने को लेकर बड़ी कार्रवाई होनी है। बिहार विधानपरिषद में नेताप्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने इसे लेकर जोरदार आपत्ति जताई। उन्होंने सुनील सिंह के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को अनुचित और राजनीती से प्रेरित करार दिया। साथ ही इस प्रकार की पहल को लोकतंत्र विरोधी कदम करार दिया। सुनील सिंह से जुड़ा यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने को लेकर है।
दरअसल, पिछले विधान मंडल सत्र में सुनील कुमार सिंह ने सदन के अंदर नीतीश कुमार का अंदाज कॉपी करते हुए मिमिक्री की थी। सुनील सिंह के साथ ही राजद एमएलसी कारी सोहैब ने भी मिमिक्री की थी। दोनों के इस आचरण को अनुचित मानते हुए विधान परिषद की अचार समिति के पास भेजा गया था। बाद में कारी सोहैब ने अपनी गलती मान ली, जबकि सुनील सिंह ने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनके खिलाफ अचार समिति ने अपनी जाँच की प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार की।
राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई कहे जाने वाले सुनील सिंह को लेकर समिति ने जांच के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट सभापति को भेज दी थी। हालांकि तत्कालीन सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने इस पर फैसला लिया था, लेकिन बाद में लोकसभा के लिए उनका निर्वाचन हो गया और अब नए सभापति का अंतिम फैसला होगा। वर्तमान में सभापति की कुर्सी पर अवधेश नारायण सिंह हैं। इसी को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील सिंह की सदस्यता जा सकती है। सूत्रों के अनुसार समिति की रिपोर्ट उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
ये भी पढ़ें…भाजपा ने विपक्ष के विशेष राज्य की मांग को बताया राजनीति से प्रेरित