- Advertisement -

लाइव बिहार: पूरी दुनिया कोरोना की कहर से जूझ रहा है. कोरोना का सितम बढ़ गया है. कोरोना ने शादी की रस्मों का भी अंदाज बदल दिया है। लोगों को पता है कि अगर सावधानी बरती जाए तो कोरोना कुछ नहीं कर सकता।

कोरोना को लेकर कुछ ऐसी ही सावधानियां मंगलवार को एक शादी समारोह में बरती गईं। यह सावधानी लोगों के लिए प्रेरणादायक भी बन गई। पूरे शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। बारातियों और घरातियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया ही दूल्हा और दुल्हन ने भी इसका पूरी तरह पालन किया। यहां तक कि जयमाल के दौरान भी दूल्हा दुल्हन के बीच दो गज की दूरी रही। दोनों ने मास्क पहनकर एक दूसरे को डंडे के सहारे जयमाला पहनाई। जयमाल के लिए डंडे को भी पहले से तैयार किया गया था। उसे आकर्षक कपड़ों से सजाया गया था। जिसने भी इस पल को देखा तारीफ करते नहीं थके।

पटना के दानापुर में यह प्रेरणादायी शादी हुई। बारातियों और घरातियों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन पूरी शिद्दत से किया। सभी ने मास्क लगाए रखा। एक दूसरे से दूरी बनाए रखा। डांस के दौरान भी एक दूसरे को पकड़ने या खींचने की कोशिश नहीं की गई। डीजे पर भी बार बार कोरोना प्रोटोकाल के प्रति जागरूक किया जाता रहा। जब बारात पहुंची तो घरातियों ने भी स्वागत इस अंदाज में किया जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। खाने के स्टालों पर भी कोरोना से जागरुकता वाले संदेश लिखे दिखाई दिये।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here