आरा: बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल स्थित बगेन गांव के दो होनहार युवकों ने राज्य स्तरीय 34 वीं बिहार शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एकसाथ 15 मेडल जीतकर बक्सर जिले का नाम रौशन कर दिया है. शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में मेडल जीत कर इन दोनों युवकों ने जिले में नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया है.
बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र से जुड़े बगेन गांव के रहने वाले और साल 1985 में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक चुने गए चर्चित नेता स्व.बीर बहादुर सिंह के पोते और सर्वजीत बहादुर सिंह के पुत्र राजवीर सिंह एवं शिवांशु सिंह ने राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मेडल जीतकर जिले वासियों को चौंका दिया है. पूरे जिले में इनकी प्रतिभा की चर्चा हो रही है. सिवान जिले में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दोनों भाईयों ने लगातार चौथी बार बड़ी सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गांव समेत जिले को गौरवान्वित किया है. इनके पिता सर्वजीत बहादुर सिंह उर्फ धर्मवीर सिंह ने बताया कि सिवान मे 34 वीं बिहार राज्य शुटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राजवीर ने सभी इवेंट के सभी कैटेगरी में 6 गोल्ड एवं 3 सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं. वहीं छोटे भाई शिवांशु ने भी पिस्टल के सभी इवेंट के सभी कैटेगरी में भाग लेकर मैच में तीन गोल्ड एक सिल्वर व दो कांस्य पदक अपने नाम कर जीत हासिल की है. जबकि इन दोनों भाइयों ने कुल 15 मेडल जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाते हुए अपने बक्सर जिले को गौरवान्वित किया हैं. इन दोनों भाइयों के जीत पर परिवार,गांव और जिले में खुशी की लहर है.मेडल जीतकर बक्सर पहुंचने पर जिलेवासियों ने दोनों होनहारों का शानदार स्वागत किया है.